Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) : सुकन्या समर्द्धि योजना में आज के समय में बेटी के नाम से खाता खुलवाकर आप बेटी का भविष्य उज्जवल कर सकते है। इसके लिए आपको बेटी के नाम से खाते में हर महीने थोड़ी सी रकम को निवेश करना है और फिर बेटी को सरकार की तरफ से काफी मोती रकम मच्योरिटी के समय में दी जाती है।
सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में बेटियों की किस्मत खुल रही है और बेटियों की पढाई और शादी के खर्चों से अभिभाकों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं होती है। सरकार इस योजना में बेटियों को काफी जबरदस्त ब्याज दरों का लाभ भी दे रही है। कुल मिलकर इस स्कीम की जब से शुरुआत की गई है तब से लेकर के अब तक ये स्कीम निवेश के मामले में सबसे आगे है और अब तक करोड़ों बेटियों के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाया जा चुका है। चलिए जानते है की इस स्कीम में बेटियों के नाम से कैसे खाता खुलवाया जा सकता है और निवेश के क्या क्या नियम सरकार की तरफ से बनाये गए है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवायें?
अगर आप बेटी के नाम से Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आप डाकघर में भी जा सकते है और अधिकृत बैंक में जाकर भी खाता खुलवा सकते है। बैंक या डाकघर में जाकर के खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी अपने साथ में लेकर जाना होगा। यहाँ निचे देखिये कौन कौन से दस्तावेज आपको साथ में लेकर जाने होंगे।
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि)
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के नियम
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) में खाता खुलवाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम और शर्तों को लागु किया गया है और इन नियमों के अनुसार ही बेटियों के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाकर निवेश किया जा सकता है । देखिये कौन कौन से नियम बनाये गए है।
- बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए।
- एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए खाता खोला जा सकता है।
- खाता खोलने के लिए ₹250 की न्यूनतम राशि जमा की जा सकती है।
- आप इस स्कीम में अधिकतम सालाना ₹1.5 लाख जमा कर सकते है।
- खाता खुलने की तारीख से 15 वर्षों तक आप पैसे जमा कर सकते है।
- खाता 21 वर्षों तक चलता है या बेटी के विवाह तक जारी रहता है। यानि की मच्योरिटी की अवधी 21 साल की होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना ब्याज मिलता है?
सरकार की तरफ से Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) में बेटियों को काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इस समय अगर आप बेटी के नाम से खाता खुलवाकर स्कीम में निवेश करते है तो बेटियों को सरकार की तरफ से सालाना 8.2% ब्याज दिया जाता है। यह ब्याज सालाना आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में लागू होता है और इसकी वजह से बेटियों को मच्योरिटी के समय में काफी मोटा पैसा हाथ में आता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निकासी के लिए नियम
आप जब बेटी के नाम से खाता खुलवाते है और इसमें निवेश करते है तो आप बेटी की पढाई और शादी के लिए स्कीम में जमा पैसे से निकासी कर सकते है। इसके लिए सरकार की तरफ से नियम भी बनाये गए है। आप बेटी की पढाई के लिए स्कीम में जमा राशि का कुल 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते है जिससे बेटी की उच्च शिक्षा को करवाया जा सकता है। इसके अलावा बाकि के पैसे आप बेटी की शादी के समय में निकासी कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 3500 रूपए जमा करने पर कितना पैसा मिलता है?
सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप हर महीने ₹3500 जमा करते हैं तो सालाना आप ₹42,000 जमा करेंगे। 15 सालों तक आपको इस स्कीम में निवेश करना होता है। इसलिए 15 साल की अवधी के दौरान आपको इस स्कीम में बेटी के नाम से कुल ₹6,30,000 का निवेश करना होता है। इस पर सरकार की तरफ से बेटी को 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। बेटी को 21 साल पुरे होने के बाद में सरकार की तरफ से कुल ₹19,39,722 का रिटर्न का लाभ दिया जाता है जिसमे ₹13,09,722 केवल ब्याज का पैसा मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 5000 रूपए जमा करने पर कितना पैसा मिलता है?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में आप बेटी के नाम से उसके खाते में हर महीने अगर ₹5000 जमा करते हैं है तो आपको एक साल में इस योजना में कुल ₹60,000 जमा करने होते है। इसके अलावा 15 साल की अवधी में आपको इस स्कीम में कुल ₹9,00,00 का निवेश करना होता है। जब स्कीम को 21 साल पुरे हो जाते है तो सरकार की तरफ से बेटी को कुल ₹27,71,031 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹18,71,031 ब्याज का पैसा होता है और 9 लाख रूपए आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा होता है।
अगर आप बेटी के आने वाले भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है तो आपको बता दें की इस समय में सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के भविष्य के लिए के मजबूत निवेश का विकल्प है और इसमें सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से बयाज का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आयकर में भी छूट का लाभ प्रदान किया जाता है।
इसमें निवेश करने के बाद में आप बेटी की पढाई के लिए भी स्कीम से पैसे की निकासी कर सकते है और जब बेटी की शादी की जाती है तो भी आप इस स्कीम में से पैसे की निकासी कर सकते है। अगर आप निकासी नहीं करते है तो मच्योरिटी पर मोटा पैसा बेटी को दिया जाता है जिससे उनके पास में एक मजबूत आर्थिक पक्ष रहता है। इसके अलावा बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम करने में भी ये स्कीम काफी मदद करती है। आप इस स्कीम में जब निवेश करते है तो थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश किया जाता है और आपको पता भी नहीं चलता की कई आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा लाखों में बदल गया है।