LPG Gas Cylinder Price Hike – आज 1 सितम्बर है तो आज से एलपीजी गैस सिलेंडर (Liquefied Petroleum Gas) के दामों में बढ़ौतरी होने की वजह से लोगों की जेब पर अब काफी बोझ बढ़ने वाला है। आज से LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में तेल कंपनियों की तरफ से बढ़ौतरी कर दी गई है।
आपको बता दें की घरेलु LPG Gas सिलेंडर के दामों में आज से कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसके चलते घर का बजट नहीं बिगड़ेगा लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की वजह से आपको होटलों और रेस्टोरेंट में कुछ अधिक दाम चुकाने पड़ सकते है। आज से कमर्शियल LPG Gas Cylinder के दामों में 39 रूपए पार्टी सिलेंडर की बढ़ौतरी हो चुकी है।
कौन से शहर में कितने बढे दाम
आज से देश भर में तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में जो बढ़ौतरी की गई है उसकी वजह से अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर मुंबई में अब 1644 रूपए में मिलेगा जो की पहले 1605 रूपए में मिलता था। कोलकाता में पहले ये सिलेंडर 1764.5 रूपए में मिलता था लेकिन अब ये सिलेंडर कोलकाता में 1802.5 रूपए में मिलेगा। चेन्नई की अगर बात करें तो पहले चेन्नई में 1817 रूपए में मिलता था ऊपर अब दाम बढ़ने के बाद में ग्राहकों को ये सिलेंडर 1855 रूपए में मिलने लगेगा।
जुलाई महीने में की गई थी कटौती
LPG Gas Cylinder के के दामों में जुलाई महीने में कटौती की गई थी लेकिन अब सितम्बर की शुरुआत में फिर से महंगाई का तगड़ा झटका ग्राहकों को मिला है। जुलाई महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 30 रुपये तक की कटौती की गई थी लेकिन अभी जो बढ़ौतरी की गई है वो काफी अधिक है।
हर महीने की जाती है समीक्षा
भारत में तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने LPG Gas Cylinder के दामों में बदलाव किया जाता है। हर महीने दामों की समीक्षा करने के बाद में एक तारीख से नए दामों को लागु किया जाता है। अगस्त महीने में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलता था लेकिन अब सितम्बर महीने में बढ़ौतरी कर दी गई है।