Home » Finance » Post Office की ये स्कीम बदल देगी किस्मत, निवेश पर मिलेगा सीधे डबल पैसा

Post Office की ये स्कीम बदल देगी किस्मत, निवेश पर मिलेगा सीधे डबल पैसा

Post Office Kisan Vikas Patra Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office की स्कीम में निवेश करके दिशा डबल पैसा मिल सकता है अगर आपने इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश किया तो। आपको बता दें की डाकघर की इस स्कीम में शुरू में केवल किसानों को ही निवेश करने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई थी लेकिन मोदी सरकार ने इस स्कीम में अब साधारण लोगों को भी निवेश की अनुमति दे दी है जिसके चलते अब आप सभी इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश करने मोटा पैसा कमाई कर सकते है।

डाकघर की स्कीम में आप पैसा निवेश करते है तो उस पैसे पर आपको सुरक्षा की गारंटी मिलती है और साथ में समय पर आपको पूरा पैसा रिटर्न दिया जाता है। मौजूदा समय में डाकघर की स्कीम में ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ भी दिया जा रहा है। अगर गावं देहात में देखा जाये तो बैंकों की तुलना में डाकघर की पहुँच अधिक होने के चलते निवेश भी सबसे अधिक किया जाता है। जिस स्कीम की हम बात कर रहे है उस स्कीम में तो आप कितना भी पैसा इस समय निवेश करते है तो आपको दोगुना पैसा वापस किया जायेगा। चलिए आपको इस स्कीम की पूरी डिटेल बताते है।

Post Office Kisan Vikas Patra Scheme

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही किसान विकास पत्र स्कीम में ग्राहकों को अब दोगुना पैसा निवेश करने पर दिया जा रहा है जिसके चलते अब लोगों को निवेश करने में काफी रूचि हो रही है और इतना ही नहीं बल्कि ये स्कीम अब काफी पॉपुलर हो चुकी है। केवीपी स्कीम में आपको एकमुश्त अपने पैसे को 115 महीने के लिए निवेश किया जाता है और इसके बाद में आपको जो भी निवेश किया होता है उसका डबल पैसा वापस किया जाता है।

इस स्कीम में ब्याज दरों में समय समय पर बदलव होता रहता है और जब से स्कीम शुरू हुई है तब से लेकर अब तक ब्याज दरों में काफी बदलाव हुए है। 2016-2017 में इस स्कीम में ग्राहकों को 7.8 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा है वहीं 2017-2018 में 7.6 फीसदी, 2018-2019 में 7.7 फीसदी, 2019-2020 में 7.7 फीसदी, 2020-2021 में 6.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था। इसके अलावा 2021-2022 में 6. फीसदी ब्याज और 2022-2023 में 7.2 फीसदी तथा 2023-2024 में 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

कौन कौन निवेश कर सकता है

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही किसान विकास पत्र स्कीम में अब देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। निवेश के लिए आयु सीमा 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। निवेश करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा Hindu Undivided Family (HUF) और Non-Resident Indians (NRIs) इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते है।

निवेश के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Kisan Vikas Patra (KVP) Scheme में निवेश करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ने वाली है और बिना इनके आप इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते है। यहाँ देखिये कौन कौन से दस्तावेजों की आपको जरुरत पड़ने वाली है।

  1. निवेश करने वाले का निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. आवेदन फार्म सिग्नेचर करने के बाद में
  6. आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
  7. बैंक खाते की पासबुक

2 लाख, 5 लाख, 10 लाख पर सीधे डबल पैसा

डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने पर आपको सीधे दोगुना पैसा दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने पर काफी तगड़ी ब्याज दरों के साथ में आपको पैसा दिया जाता है। 2 लाख का निवेश अगर आप करते है तो आपको 4 लाख का रिटर्न दिया जाता है। 5 लाख का निवेश करने पर आपको 10 लाख का रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा अगर आपने इस स्कीम में 20 लाख का निवेश कर दिया तो आपको डाकघर की तरफ से 20 लाख का रिटर्न दिया जाता है।

Kisan Vikas Patra (KVP) Scheme में निवेश कैसे करे

Kisan Vikas Patra (KVP) Scheme में निवेश करने के लिए तरीका बहुत ही आसान है और आप डाकघर में जाकर आसानी से इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको निचे दिए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले डाकघर में जाकर इस योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
  2. इसके बाद में आपको फार्म को अच्छे से भरना है।
  3. इसके बाद में आपको मांगे गए दस्तावेजों की प्रतिलिपि को साथ में लगाना है।
  4. इसके बाद में आपको फार्म को हस्ताक्षर करने के बाद में दस्तावेजों के साथ में जमा करना है।
  5. इसके बाद में आपको जो भी पैसा जमा करना है वो भी अधिकारीयों को देना है।
  6. आधिकारिक आपका अकॉउंट केवीपी स्कीम में खोलेंगे।
  7. आपको किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट देंगे।

इस तरीके से आप आसानी के साथ में किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते है। आपको इस स्कीम में निवेश करने के 115 महीने के बाद में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। 115 महीने के बाद में आपको जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करते है उसका डबल पैसा वापस किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Divyanshi Rao

My name is Divyanshi Rao, and I have been working in the field of journalism for the past 8 years. After contributing to various online news portals, I have now started working with Matariya. I enjoy writing about business, schemes, and education, and I have a strong command over these subjects. I hope you are finding the information I provide useful and that it is helping you in some way.

View all posts by Divyanshi Rao →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *