Home » Finance » RD स्कीम : बच्चे के नाम 5 साल के लिए 500 रु प्रतिमाह जमा पर कितना रिटर्न मिलेगा

RD स्कीम : बच्चे के नाम 5 साल के लिए 500 रु प्रतिमाह जमा पर कितना रिटर्न मिलेगा

post office RD scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RD Scheme : परिवार अच्छे से जिंदगी जिए एवं बच्चे बड़े होकर अच्छे से पढाई कर पाए। इसके लिए हर व्यक्ति कोई ना कोई इन्वेस्टमेंट जरूर करते है। कुछ लोग बचत खाते में जमा करते है तो कुछ लोग SIP में निवेश करते है। लोग अपने बजट के हिसाब से अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित करने के निवेश करते है। और अलग अलग निवेश में ब्याज दर भी अलग अलग होता है। निवेश यदि RD स्कीम में किया है तो टेन्योर भी अलग अलग होते है।

लेकिन पोस्ट ऑफिस में RD स्कीम की अवधि 5 साल की होती है। जिसमे 6.7 फीसदी की ब्याज दर मिलती है। इसमें बच्चे का अकॉउंट अभिभावक की निगरानी एवं दस्तावेजों के आधार पर खुलवा सकते है। और पोस्ट ऑफिस RD स्पीड में 100 रु प्रतिमाह के हिसाब से जमा की शुरुआत की जा सकती है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर आपके पास बहुत पैसा है तो अधिक निवेश कर सकते है। यदि बजट कम है तो 100 रु के साथ शुरुआत की जा सकती है।

5 साल में बना सकते है अच्छा पैसा

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की 5 साल की मेचोरिटी अवधि में अच्छी रकम तैयार हो जाती है। जेब पर भी इतना बोझ नहीं होता है। बेटियो के लिए तो सरकार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम चलाई हुई है। जिसमे अच्छा ख़ासा ब्याज मिलता है। यदि बेटे के नाम पैसे जमा करने है तो इसके लिए RD स्कीम में भी निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 रु के मल्टीपल के रूप में जमा किया जा सकता है। जॉइंट अकॉउंट के साथ सिंगल अकॉउंट एवं बच्चो के लिए भी निवेश की सुविधा इसमें दी जाती है।

500 रु प्रतिमाह जमा पर 5 साल में कितना मिलेगा

बच्चो के लिए यदि आप हर महीने 500 रु जमा करते है RD स्कीम में तो हर साल आपका 6000 रु जमा होते है। और पांच साल में 30000 हजार रु की राशि आप जमा करते है। और इस जमा राशि पर बच्चे के नाम RD स्कीम में मिलने वाले 6.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 35,681 रु के लगभग राशि मेचोरिटी पर मिलती है। यानि की कुल 5681 रु की राशि ब्याज के रूप में मिलती है। आप अपनी मर्जी से निवेश राशि को बढ़ा भी सकते है। लेकिन ये बढ़ोतरी अकॉउंट खुलवाने के दिन से ही लागु कर सकते है। 500 की जगह आप 1000 या 2000 रु महीना भी निवेश कर सकते है।

कैसे खुलता है बेटे के नाम अकॉउंट

आप डायरेक्ट बच्चे के नाम RD स्कीम में नहीं खुलवा सकते है। क्योकि नाबालिग का अकॉउंट खुलवाने के नियम नहीं है। लेकिन नाबालिग के नाम पर उसकी माँ या पिता अकॉउंट खोल सकते है और इसमें राशि को जमा कर सकते है। यदि बेटे या बेटी की उम्र 10 साल से अधिक हो चुकी है तो अकॉउंट खुलवा सकते है। आप चाहे तो जॉइंट खाते भी खुलवा सकते है। जिसमे अधिकतम 3 सदस्य जुड़ सकते है।

Note : यहाँ पर सांकेतिक जानकारी दी गई है। ना की निवेश की सलाह, निवेश से पहले पूर्ण जानकारी सम्बंधित एक्सपर्ट से जरूर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *