Maruti Suzuki Ciaz 2025: दोस्तों मारुती की सियाज को आप सभी अच्छे से जानते होंगे क्योंकि ये एक ऐसी कार है जो लुक और परफॉरमेंस के मामले में अच्छी अच्छी कारों को भी पीछे छोड़ देती है। अब खबर आ रही है की मारुती की तरफ से इस SUV को आखिरी बार अपडेट करके पेश किया जा सकता है। क्योंकि इससे पहले ये ख़बरें मीडिया में चल रही है की मारुती की तरफ से Maruti Suzuki Ciaz को बंद किया जा रहा है इसलिए लोगों के लिए इसके अपडेटेड वर्शन के आने क बात सपने से कम नहीं है।
दोस्तों 2025 में आप सभी को इसका अपडेटेड वर्जन देखने को मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से हालाँकि अभी इसको लेकर बयान नहीं दिया गया है लेकिन मीडिया में इसकी चर्चा जोरों पर है। आइये जानते है की अपडेटेड वर्जन में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
क्यों हो रही है सियाज की वापसी की बात?
सबसे पहले तो हमारा ये जानना जरुरी है की आखिर Maruti Suzuki Ciaz की वापसी क्योंकि हो रही है। देखिये दोस्तों पिछले कुछ महीनों में सियाज की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है और जून 2025 में इस कार की बिक्री पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई। कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी इसके अपडेटेड वर्शन की डिमांड काफी तेजी के साथ में हो रही है और यही वजह हो सकती है की कंपनी की तरफ से इसको अपडेट करने का प्लान बनाया गया है।
सियाज के अपडेटेड वर्जन में क्या होगा खास?
मारुती की तरफ से Maruti Suzuki Ciaz के जो अपडेटेड वर्जन को लेकर आने की बात हो रही है उसके बताया जा रहा है की लुक को और अधिक स्टाइलिश तथा अधिक सेफ्टी फीचर्स के मिलने की सम्भावना है। इसके साथ ही इसमें अब 6 एयरबैग्स, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और BS6 फेज 2 कम्प्लायंट इंजन भी ग्राहकों को मिल सकता है। डिज़ाइन पहले के मुकाबले में और अधिक प्रीमियम बनाने पर जोर दिया जा सकता है जिससे ये मार्किट में सीधे सीधे हौंडा सिटी और वर्ना जैसी कारों को टक्कर देगी।
सियाज की मार्किट में क्या स्थिति है?
फरवरी 2025 में एक एक्स पोस्ट में दावा किया गया था की महीने में इसकी 642 यूनिक की बिक्री रही है जो की C2 सेडान सेगमेंट में वी डब्ल्यू वर्टस (1905 यूनिट्स) और स्कोडा स्लाविया (1447 यूनिट्स) से कम रही है। इसके बाद भी बजट में सेडान खरीदने वालों का रुख सियाज की तरफ अधिक दिखाई देता है। इसके अलावा सियाज हमेशा से ही कम्फर्ट, स्पेस और माइलेज के लिए जानी जाती है और इससे लम्बी ड्राइव करने पर ये शानदार परफॉरमेंस देती है।
सियाज को लेकर मारुती का क्या प्लान है?
Maruti Suzuki Ciaz की तरफ से मौजूदा समय में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज पर पूरा फोकस किया जा रहा है लेकिन बजट सेडान की जब बात होती है तो इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को लेकर आ सकती है। सूत्रों का कहना है की 2025 के ऑटो एक्सपो में इसकी झलक ग्राहकों को देखने को मिल सकती है।