Sukanya Samriddhi Yojana 2024 – भारत की सरकार की तरफ से इस समय बेटियों के लिए बहुत सारी स्कीम को शुरू किया गया है लेकिन इन सब स्कीम में जो स्कीम सबसे ज्यादा चर्चित है वो है सुकन्या समर्द्धि योजना (SSY Scheme) क्योंकि इस स्कीम में निवेश करने के बाद में बेटियों को काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में लाभ प्रदान किया जाता है।
अभिभावक अपनी बेटी के नाम से इस योजना में आसानी के साथ में खाता खुलवाकर अगर निवेश शुरू करते है तो बेटी के आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। बेटी की उच्च शिक्षा हो या फिर बेटी की शादी करनी हो सभी की चिंता से आपको मुक्ति दिलाती है ये स्कीम। चलिए जानते है की कैसे आप इस स्कीम में बेटी का खाता खुलवा सकते है और कैसे आप इस स्कीम में निवेश करके बेटी को करोड़पति बना सकते हैं।
इसको भी पढ़ें: 75Km/L माइलेज के साथ खरीदे मात्र 2500 की EMI पे Hero Ignitor 125 बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स
Sukanya Samriddhi Yojana 2024
सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana में अगर अभी तक आपने बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवाया है तो आपको तुरंत इस काम को पूरा करना चाहिए। आपको बता दें की भारत की बेटियों को ही स्कीम में निवेश करने का मौका दिया जाता है। मौजूदा समय में बेटियों को सबसे अधिक ब्याज दर के साथ में सबसे अधिक रिटर्न का लाभ देने वाली अगर कोई स्कीम है तो वो सुकन्या समर्द्धि योजना ही है।
इस योजना में बेटी की आयु 10 वर्ष होने तक ही खाता खुलवाया जा सकता है और इससे अधिक आयु होने के बाद में आपक अपनी बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवा सकते है। सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana 2024) में एक परिवार से केवल दो बेटियों को लाभ दिया जाता है और इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको किसी भी सरकारी बैंक या फिर डाकघर में जाना होता है।
एक हजार का कर सकते है निवेश
सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana 2024) में आप अपनी बेटी के नाम से केवल एक हजार रूपए सालाना जमा करके भी निवेश शुरू कर सकते है। वैसे इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की सीमा 250 रूपए सालाना है और अधिकतम एक साल में आप इस सहमे में 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
निवेश शुरू करने के लिए आप केवल अपने जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बेटी के जन्म के दस्तावेज, अभिभावकों को स्थाई निवास प्रमाण पत्र अदि लेकर सरकारी बैंक में या फिर डाकघर में चले जाना है। वहां पर आपको इस योजना का फार्म भरकर जरुरी दस्तावेजों के साथ में जमा करना है। इसके बाद में आपकी बेटी के नाम से इस स्कीम में खता खोल दिया जाता है और आप हर महीने निवेश कर सकते हो।
इसको भी पढ़ें: जुपिटर को रास्ते से हटाने आई एडवांस्ड फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक वाली Hero Destini 125 स्कूटर
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के नियम
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अगर आपको बेटी के नाम से अकाउंट खुलवाना है और उसमे निवेश करना है तो आपको बता दें की बेटी की आयु 10 साल होने से पहले ही आपको इस कार्य को पूरा करना होगा। इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना है की इस स्कीम में मौजूदा समय में बेटियों को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और मच्योरिटी की अवधी 21 साल की है। 21 साल बाद में में बेटी को ब्याज के साथ में पुरे पैसे का रिटर्न कर दिया जाता है। इस स्कीम में पैसे जमा करने पर आप आयकर से छूट का लाभ दिया जाता है।
इसको भी पढ़ें: Oppo Reno 11F 5G: गरीबों के बजट में आया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 7900mAh की बड़ी बैटरी
₹1,25,000 के निवेश पर ऐसे मिलता है 57 लाख का रिटर्न
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही बेटियों की इस स्कीम में अगर आप एक साल में ₹1,25,000 रूपए का निवेश करते है तो फिर काफी मोटा पैसा बेटियों को रिटर्न के रूप में मिलता है। ₹1,25,000 सालाना के हिसाब से आपको 15 साल में इस स्कीम में ₹18,75,000 का निवेश करना होगा।
इस निवेश पर डाकघर की तरफ से आपकी बेटी को ₹38,97,982 केवल ब्याज की कमाई दी जाती है तथा आपने को पैसा निवेश किया था वो ब्याज के साथ ही वापस कर दिया जाता है। इस स्कीम में मच्योरिटी पर बेटियों को कुल ₹57,72,982 का रिटर्न दिया जाता है। सुकन्या समर्द्धि योजना में जो न्यूनतम निवेश की राशि है वो अगर आप एक या फिर दो साल जमा नहीं करते है तो आपके खाते को सरकार की तरफ से निष्क्रिय कर दिया जाता है।