भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लेकर आता रहता है जिनमे निवेश करने के बाद में ग्राहकों को काफी तगड़ा ब्याज दिया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank) की तरफ से अभी तक अपनी 400 दिन वाली FD स्कीम में ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा था और इसी के साथ में एक और नई 444 दिन की अवधी वाली FD स्कीम के पेश कर दिया है।
एसबीआई की तरफ से अपनी इस 444 दिन वाली FD स्कीम को अमृत वृष्टि के नाम से पेश किया गया है जिसमे निवेश करने के बाद में अब ग्राहकों को 7.25 फीसदी से लेकर के 7.75 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। इस स्कीम को 15 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया है जिसके बाद से ये स्कीम काफी पॉपुलर हो चुकी है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल के साथ में और आपको बतायेंगे की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
इसको भी पढ़ें: 75Km/L माइलेज के साथ खरीदे मात्र 2500 की EMI पे Hero Ignitor 125 बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स
SBI Amrit Vrishti FD Scheme
एसबीआई की तरफ से अपनी इस स्कीम में साधारण नागरिकों को निवेश करने के बाद में 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ प्रदान किया जा रहा है और अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करते है तो उनको बैंक की तरफ से 444 दिन वाली इस FD स्कीम में 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
अगर आप एसबीआई की अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti Scheme) योजना में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आप किसी भी ब्रांच में जाकर निवेश शुरू कर सकते है। ब्रांच में जाकर आपको इस स्कीम में निवेश करने के लिए फार्म भरना होगा और साथ में कुछ दस्तावेज भी देने होंगे। दस्तावेज में आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्थाई निवेश प्रमाण पत्र और फोटो देने होंगे।
इसके अलावा आप इस स्कीम में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी निवेश कर सकते है। अगर आप एसबीआई की मोबाइल एप्लीकेशन योनो का इस्तेमाल करते है तो उसके जरिये भी आप एसबीआई की अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti Scheme) योजना में निवेश कर सकते है। निवेश करने के बाद में आपको 444 दिन के बाद में मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है।
SBI Amrit Vrishti Scheme में निवेश पर इतना मिलेगा
अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti Scheme) योजना में अगर आप 1 लाख रूपए को निवेश करना चाहते है तो आपको मच्योरिटी पर बैंक की तरफ से साधारण नागरिकों को ₹1,09,266 रिटर्न मिलता है और अगर सीनियर सिटीजन इसमें निवेश करता है तो उनको ₹1,09,930 का रिटर्न मिलता है।
इसको भी पढ़ें: जुपिटर को रास्ते से हटाने आई एडवांस्ड फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक वाली Hero Destini 125 स्कूटर
इस स्कीम में अगर आपने 2 लाख का निवेश किया है तो आपको 2 साल के बाद में बैंक की तरफ से साधारण नागरिकों को ₹2,18,532 रिटर्न मिलता है और इसके अलावा अगर वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करते है तो उनको बैंक की तरफ से ₹2,19,859 रिटर्न के रूप में दिया जाता है।
5 लाख का निवेश अगर आप इस स्कीम में करते है तो बैंक साधारण नागरिकों को ₹5,46,330 रिटर्न के रूप में दिए जाते है लेकिन इस स्कीम में अगर किसी भी वरिष्ठ नागरिक ने निवेश किया है तो उसको 444 दिन की अवधी पूरी होने के बाद में ₹5,49,648 का रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
इसको भी पढ़ें: Oppo Reno 11F 5G: गरीबों के बजट में आया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 7900mAh की बड़ी बैटरी
FAQ
सवाल : SBI Amrit Vrishti स्कीम में कितने दिन के लिए निवेश किया जाता है?
जवाब : बैंक की अमृत वृष्टि योजना में 444 दिन के लिए पैसे निवेश करने होते है.
सवाल : अमृत वृष्टि स्कीम में कितना ब्याज मिलता है?
जवाब : एसबीआई बैंक की अमृत वृष्टि सहमे में ग्राहकों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है.
सवाल : अमृत वृष्टि सहमे में निवेश कितना सुरक्षति है?
जवाब : इस स्कीम में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और ये एक सरकारी बैंक की बचत योजना है.